5 बेस्ट तरीके : Online Paise Kaise Kamaye In 2021 |
Online paise kaise kamaye 2021: 5 बेस्ट तरीके नमस्कार दोस्तों बहुत बहुत स्वागत है, आपका हमारी पोस्ट में जहां आज हम बात करेंगे कि online Paise Kaise Kamaye में दोस्तों आजकल सब पैसा कामना चाहते हैं, लेकिन ज्यादतार लोग ऐसे है, जो घर बैैठ के ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं।
और इसकी जी डिमांड है वो दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।इसके दो फ़ायदे है पहला आपको पैसा कमाने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
और दूसरा आपको घर से ही काम करना है, ओर आपके पैसे आपके एकाउंट में आते जाएंगे।
लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे है, जिनको इसके बारे में पता ही नहीं है कि online paisa kaise kamaye in hindi
जबकि कुछ लोग है जो online बहुत अच्छा पैसा कमा रहे है। और उनको इसके बारे में knowledge भी मिलती जा रही है।
तो अगर आप भी ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना क्यूंकि इससे आपको idea लग पाएगा कि आपको online paisa kaise kamana है।
• तो चलिए शुरू करते है।
Online paisa kaise kamaye 5 तरीके
5 बेस्ट तरीके : Online Paise Kaise Kamaye In 2021 |
तो दोस्तों अब जो तरीके में आपको बताने वाला हूं, उन्हें आप
ध्यान से देखना ओर समझना अगर आप इनमें से किसी एक भी तरीके को चुनते है तो आप अपनी लाइफ में काफी अच्छी earning कर सकते है।
तो चलिए देखते है पहला तरीका
1. YouTube से पैसे कैसे कमाएं 2021
5 बेस्ट तरीके : Online Paise Kaise Kamaye In 2021 |
तो दोस्तों आपको पता ही होगा कि YouTube का क्रेज़ दिन
प्रतिदिन कितना बढ़ता जा रहा है, हर कोई आजकल पैसा कमाने के लिए YouTube पर आना चाहता है।
तो YouTube से पैसा कमाने के लिए आपको क्या करना होगा। तो सबसे पहले तो आपको YouTube पे अपना एक चैनल बनाना होगा। एक अच्छा सा topic चुन कर और topic वहीं चुने जिसके बारे में आपको knowledge और आप उस
पर अच्छा काम कर पाए।
जैसे अगर आपको tech की अच्छी जानकारी है तो आप टेक्नोलॉजी से रिलेटिड अपना चैनल बना सकते है। उसमे आप
अच्छी खासी earning कर सकते हैं।
तो आपको YouTube से पैसा कमाना कैसे है। तो उसके लिए आपको Google adsence का अप्रूवल लेना होता है, और
आपकी जानकारी के लिए में बता दू की एडसेंस मिल के लिए
YouTube पर कुछ शर्ते है, जिसका अगर आप पालन करते है, तो ही आपको एडसेंस का approval मिलेगा तो वो शर्तें क्या है ?
1. आपके YouTube चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स पूरे होने चाहिए।
2. और दूसरी शर्त ये है कि आपका जो watchtime है वो 4000 घंटे का होना चाहिए।
तभी आपको YouTube par एडसेंस का अप्रूवल मिल पाएगा ओर तभी आप YouTube से पैसे कमा पाएंगे।
तो दूसरा तरीका YouTube से पैसा कमाने का वो है।
Affiliate marketing इसके जरिए भी आप YouTube से काफ़ी अच्छा पैसा कमा सकते है, इसके लिए आपको करना क्या होता है।
आपको किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट जिसे आप अपनी ऑडियंस या सब्सक्राइबर्स के साथ शेयर करना चाहते है, उसका लिंक अपने discription box में देना होता है।
और अगर कोई आपके उस लिंक के through उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है।
तो आपको उसका कमिशन मिलता है जिससे आपकी काफी अच्छी कमाई हो जाती है।
2. Blogging से पैसे कैसे कमाएं।
दोस्तों ब्लॉगिंग आजकल बहुत लोकप्रिय होता जा रहा है।
हर कोई आजकल ब्लॉगिंग करना चाहता है, खासकर युवाओं में इसका ज्यादा क्रेज़ है। और हो भी क्यों ना क्यूंकि ब्लॉगिंग में पैसा बहुत ज्यादा है।
तो अब सवाल ये आता है कि blogging से पैसे कैसे कमाएं
क्या करना होगा ?
तो दोस्तों ब्लॉगिंग में आपको अपना एक ब्लॉग बनाना होता है।
और एक अच्छा सा टॉपिक चुन के उस पर आर्टिकल लिखना होता है। जैसे आप हमारा ब्लॉग देख रहे है, जो आप पड़ रहे है।
ठीक उसी प्रकार से। तो आपको इसके लिए किसकी जरूरत पड़ेगी।
आइए जानते हैं।
तो आप में से बहुत लोग सोच रहे होंगे कि ब्लॉगिंग के लिए हमें एक अच्छा लेपटॉप या डेस्कटॉप चाहिए होगा।
तो आपकी जानकारी के लिए बता दू की आप मोबाइल से भी ब्लॉगिंग कर सकते है। बस आपके पास एक ईमेल id होनी चाहिए।
तो जब आप अपना ब्लॉग बना लेते है, ओर आर्टिकल भी लिखना चालू कर देते है, तो फिर सवाल अता है, की अब blogging से पैसे कैसे कमाएं।
तो दो बेहतरीन तरीके है ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के आइए जानते है।
1. Google adsence से पैसे कैसे कमाएं।
तो चलिए जानते है कि गूगल एडसेंस से आप पैसे कैसे कमा सकते है। तो किसी भी ब्लॉगर के लिए गूगल एडसेंस सबसे पहला ओर जबरदस्त तरीका होता है पैसा कमाने का।
आपको अपने ब्लॉग को गूगल एडसेंस से जोड़ना होता है, जिसके बाद ही आपकी earning होती है।
तो इससे आखिर earning होती कैसे है, तो इसके लिए आपके ब्लॉग पे अच्छा खासा traffic होना चाहिए, ओर आपका ब्लॉग पे कम से कम 25 से 30 पोस्ट होनी ही चाहिए।
और जब आपको एडसेंस का अप्रूवल मिल जाए तो आपके ब्लॉग में Ads चलना चालू हो जाते है।
और अगर कोई भी आपके उन ads पर क्लिक करता है तो आपकी earning होती है, जितने ज्यादा clicks होंगे उतनी ही आपकी earning होगी, जिससे आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।
2.Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाएं।
Affiliate marketing काफी अच्छा ऑनलाइन जरिया है पैसे कमाने का तो अगर आप ब्लॉगिंग करते है, तो ये तरीका आपके लिए काफी फायदेमंद है। इसकी मदद से आप काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
तो इसमें आपको किसी भी कंपनी के साथ जुड़कर उनके products को अपने ब्लॉग के माध्यम से sell करवाना होता है, अगर आप अपने ब्लॉग मै उस कंपनी के प्रोडक्ट को प्रोमोट करते है, या उसका ad देते है, ओर अगर कोई उस ad पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो आपको काफी अच्छाा कमीश मिलता है।
जिसकी मदद से आपको काफी अच्छी earning ho जाती है।
3.Freelancing से पैसे कैसे कमाएं
अब बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि अब ये freelancing क्या होता है ?
तो फ्रीलांसिंग में आपको करना क्या होता है अगर आप इनमें से किसी भी चीज में माहिर है जैसे Seo expert, content writing, web designing, या फिर video making तो इसमें आपको किसी दूसरे व्यक्ति के लिए कार्य करना होता है जिसको freelancing कहते है।
अगर आप इसमें किसी दूसरे व्यक्ति के दिए गए कार्य को पूरा कर देते है, ओर अगर उसको आपका कार्य पसंद आता है।
तो वो आपको अच्छा खासा पैसा देता है, ओर साथ ही commission भी, तो अगर online paisa कमाना चाहते है freelancing आपके काफी काम की चीज है।
तो आपके लिए कुछ website है जहां पर आप freelancing कर सकते हैं।
1. Fiverr.com
2. Upwork
3. Freelancer
4. 99 Designs
4. Apps से पैसे कैसे कमाएं।
जी हां आप apps से भी पैसे कमा सकते है,अब आप सोच रहे होंगे कि हमें तो app बनाना नहीं आता फिर पैसेे कैसे कमाए ?
तो मै आपको बता दू की आपको कोई app नहीं बनाना बल्कि जो Apps में आपको बताने वाला हूं, उनपे आपको काम करना है, ओर earning करनी है।
बहुत से लोग आजकल apps से ही काफी अच्छी कमाई कर रहे है, कुछ लोग Apps बना कर कमाई कर रहे है, तो कुछ उन aaps पर काम करके।
तो चलिए जान लेते है कि वो कौनसी Apps है जिनसे आप पैसा कमा सकते है।
1. Facebook से पैसे कैसे कमाएं
Facebook तो आप सभी इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं की आप फेसबुक से पैसा भी कमा सकते है।
पर कैसे ?
तो facebook से पैसे कमाने के लिए आपको एक facebook पेज बनाना होता है। और वहा पर आप अपनी videos पोस्ट कर सकते है, किसी भी कंपनी के products को आप सेल करके पैसे कमा सकते है।
जिसे affiliate marketing भी कहते है, तो इसमें भी youtube जैसे ही होता है, जैसे YouTube पर आप विडियोज डालकर पैसा कमाते है। वैसे ही आप अपने फेसबुक पेज पर विडियोज डालकर पैसा कमा सकते है।
जैसे YouTube पर पैसा कमाने के लिए आपको 1000 subscriber ओर 4000 घंटे का watchtime चाहिए होता है, ठीक Facebook में भी ऐसा ही है, Facebook से पैसे कमाने के लिए आपके facebook page पर 10,000 followers होना जरूरी है। तभी आपका page monitize होता है, ओर आपकी कमाई शुरू हो जाती है।
2. Instagram से पैसे कैसे कमाए
Instagram बहुत से लोग इस्तेमाल करते हैं, शायद आप भी करते हो, पर आप जानते है कि आप Instagram से एक अच्छे amount में पैसे कमा सकते है।
तो इसके लिए बस एक ही चीज काम आती है, और वो है आपके Followers। अगर आपके Instagram पर फॉलोअर्स अच्छे खासे है। तो आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।
आप किसी और का Instagram चैनल अपने Instagram पर प्रोमोट करके पैसा कमा सकते है।
और भी कई सारे तरीके है, इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के तो बस आपको अपने Instagram के फॉलोअर्स बढ़ाने होंगे और आप अच्छी खासी earning कर सकते है।
5. Games खेलके पैसे कैसे कमाए
तो अब आखिर में बात कर लेते है, की Games से पैसे कैसे कमाए। तो वैसे तो काफी लोग games को सिर्फ अपने एंटरटेनमेंट के लिए ही खेलते हैं, और ज्यादातर games entertainment के लिये ही बनाए जाते है। पर काफी games ऐसे भी हैं, जिससे आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
तो चलिए जानते है आखिर कौनसे games से आप पैसे कमा सकते हैं।
1. MPL से पैसे कैसे कमाए
MPL का पूरा नाम है, mobile premier League तो आप इस ऐप में games खेल्के काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
लेकिन ये app आपको playstore पर नहीं मिलेगी आपको इस आप को इनकी official site से ही डाउनलोड करना पड़ेगा।
आपको गूगल पर search करना है, MPL तो आपको उनकी official site मिल जाएगी, आपको उस पर क्लिक करना है और डाउनलोड करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होता है, जिसके बाद ही आप इस app को अपने मोबाइल या पीसी में डाउनलोड कर सकते है।
डाउनलोड करने के बाद आपको MPL पे sign up करना होता है, sign up करते ही आपको 30 रुपए का बोनस मिल जाता है। और उसके बाद आपको इसमें बहुत सारे games देखने को मिलते है, आप उन games को डाउनलोड करके खेल सकते है, और उसकी मदद से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। और उन पैसों को आप अपने paytm वॉलेट में transfer करा सकते हैं।
2. Loco app से पैसे कैसे कमाएं
दोस्तों ये एक gaming app है, जिसमें आपको प्रश्नों के उत्तर देने होते है, और इसकी सबसे अच्छी बात यह है, की इसमें आपको GK questions ज्यादा पूछे जाते है, जिससे आपकी नॉलेज भी बढ़ती है, तो चलिए जानते है कि loco app से पैसे कैसे कमाएं।
तो loco से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले ये application डाउनलोड करनी पड़ेगी, जोकि आपको playstore पर काफी आसानी से मिल जाएगी। तो आपको App को install कर लेना है।
उसके बाद आपको इस ऐप पर sign up करना है, ओर आप किसी भी तरीके से sign up कर सकते है।
और फिर आप यहां पर जो भी गेम आपको पसंद हो आप खेल सकते हैं, ओर पैसे कमा सकते है, आप इसमें questions के answers देके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।
आप इस gaming app को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है। तो अगर आप भी गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते है तो इन apps को जरूर try करें।
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ?
तो अब बहुत से लोग सोचेंगे की मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ? ये तो बहुत मुश्किल काम है, कि जिनके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है, उन्ही के लिए पैसा कमाना आसान है।
पर ऐसा बिल्कुल नहीं है, आप मोबाइल की मदद से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। बस आप उन तरीको को फॉलो करें जो मैंने आपको इस पोस्ट में बताया है। तब आप बिल्कुल ऐसा नहीं कहेंगे की Online paise kaise kamaye।
• conclusion
तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना की online paise kaise kamaye 2021, Online paise kaise kamaye app, Online paise kaise kamaye in hindi, Online paise kaise kamaye website, India me online paise kaise kamaye, paise kaise kamaye online, jio phone se paise kaise kamaye online तो इन तरीके जो मैंने आपको इस पोस्ट में बताए उन्हें इस्तेमाल करके आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते, है बस अब आपको चुनना है, की आपको कौनसा तरीका पसंद है। उस पर काम करके आप जितना मर्ज़ी उतना पैसा कमा सकते हैं।
तो उम्मीद है आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी होगी अगर पसंद आई तो हमे comment में जरूर बताए।
धन्यवाद।
Post a Comment
Post a Comment