Signal app क्या है ?
Signal app भी एक multimemedia Managing
App है, जैसे whatsapp और telegram है, जिन्हें
आप अपनी daily life में इस्तेमाल करते होंगे पर कुछ
दिनों से signal app काफ़ी चर्चा में है। और इसके बारे में
काफी बातें भी की जा रही है, अगर आप सोच रहे है कि इसे
इस्तेमाल करना मुश्किल है, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
यह ऐप भी वॉट्सएप, टेलीग्राम की तरह सेम है, जिससे आप
कोई भी फोटो किसी को भी शेयर कर सकते है, और वीडियो
कॉल का भी इसतेमाल कर सकते है, बिल्कुल वॉट्सएप की
तरह और आप इसमें अपना ग्रुप भी बना सकते है।
पर इसमें आप सिर्फ 150 लोगो को ही जोड़ सकते है।
लेकिन ऐप काफी अच्छा है, और इसे आप बेझिजक इस्तेमाल
कर सकते है
Signal app क्या है,और फीचर्स क्या है और कैसे इस्तेमाल करें।- in Hindi |
Whatsapp की privacy policy से कुछ लोग तो सेहमत
है लेकिन वहीं कई लोग ऐसे है जो इससे सेहमत नहीं और
WhatsApp की policy से काफी नाखुश भी है।
जिससे कि वो signal app में शिफ्ट करना चाह रहे है।
और काफी लोग इसे डाउनलोड भी कर चुके है, और इसके
इतने downloads हो गए थे, की बीच में इसका server
भी काफी डाउन हो गया था।
चलिए अब बात करते है कि signal app ko आखिर
बनाया किसने है।
Signal app founder ?
Signal app के co founder का नाम Brian Acton
है, इनका जन्म के मिशिगन में हुआ था।
आपको बता दे की Brian Acton वॉट्सएप के साथ भी
काम कर चुके है, और वॉट्सएप के co- founder भी रेह
चुके है, brian acton को अपनी जिंदगी में रिजेक्शन का
सामना भी करना पड़ा है, Facebook और Twitter ने
उन्हें अपने साथ काम करने की इजाज़त नहीं दी जिससे की
उन्हें काफी दुख भी हुआ लेकिन अब ऐसा नहीं है अब उनका
बनाया हुआ signal app काफी तेजी से रैंक कर रहा है।
जिससे कि उन्हें काफी फायदा भी होगा। लोग उनके द्वारा
बनाए गए app को काफी पसंद भी कर रहे है।
Signal app फीचर्स
जैसा कि हमने आपको पहले बताया की signal app भी
बिल्कुल वॉट्सएप जैसा ही है, जिसमें आप फोटो, विडियो
शेयर कर सकते है, और ग्रुप भी बना सकते है और चैट भी
कर सकते है लेकिन आप इसमें सिर्फ 150 लोगो को ही जोड़
सकते है, और एक ओर बात इसमें आप अपने किसी डाटा
को गूगल ड्राइव पर नहीं ले जा सकते जिससे की अगर आपको
कभी आपका डाटा रिकवर करना पड़ता हैं तो आपको दिक्कत
आएगी या आप उसे वापस नहीं ले सकते।
Signal app किसने बनाया है - signal app kisne banaya hai
Signal app को अमेरिका के क्रिप्टोग्राफर मोक्सी मर्लिस्काइप ने बनाया है, जो कि अभी सिग्नल ऐप के CEO
भी हैं। और काफी अच्छा काम कर रहे है और आने वाले समय
में काफी अच्छा नाम भी कमाएंगे अपनी इस ऐप के जरिए
कंपनी की काफी अच्छी कमाई भी होगी बस उम्मीद ये करते
है कि ये ऐप आगे भी लोगो की उम्मीदों पर खरा उतरे ताकि
इससे यूजर्स को काफी फायदा पहुंचे।
क्या है signal app की प्राइवेसी पॉलिसी ?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार signal app यूजर्स से
मोबाइल नंबर के अलावा कोई भी जानकारी नहीं लेता।
इस ऐप को 13 साल से ऊपर के लोग ही इस्तेमाल कर सकते
है। सिग्नल ऐप बैकअप की कोई सुविधा नहीं देता तो अगर
आपका कोई डाटा डिलीट हो जाए या आपका फोन खराब
हो गया तो आप उस डाटा को रिकवर नहीं कर सकते तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा। सिग्नल ऐप आपकी
चैट का एक भी हिस्सा अपने सर्वर पर स्टोर नहीं करती हैं।
आपकी सारी हिस्ट्री चैट आपके पास ही रहती है जो कि काफी
अच्छी बात है इससे हैकिंग का खतरा भी कम रहता है और
आप बिना चिंता किए इसे इस्तेमाल कर सकते है।
अभी तक playstore से इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा
लोग डाउनलोड कर चुके है। आप भी कर सकते है और एक
बार इस्तेमाल करके जरूर देखे।
क्या signal app इस्तेमाल करना सेफ है या नहीं।
बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि ये ऐप इस्तेमाल करना safe
है या नहीं क्या हमें इस ऐप को इस्तेमाल करना चाहिए तो
में आपको बता दूं कि आप इस ऐप को बेझिजक इस्तेमाल
कर सकते है, क्योंकि इस ऐप की privacy policy काफी
अच्छी है, इस ऐप में आपका डाटा बिल्कुल सुरक्षित रहता है।
Signal app की privacy और security पर पूरी
तरीके से ध्यान दिया जाएगा। Signal app बिल्कुल safe है आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या signal app WhatsApp से बेहतर है ?
जब से signal app आया है तब से लोगों में इसका काफी
क्रेज आ गया है लोग तो यहां तक कह रहे है कि वॉट्सएप को
Delete करो और signal app डाउनलोड करो।
वॉट्सएप की नई privacy policy के आने के बाद लोग
काफी नाखुश है और signal app की ओर रुख कर रहे
है क्यूंकि किसी भी ऐप को यूज करने से पहले उसकी प्राइवेसी
पॉलिसी जानना बहुत जरूरी है, तो वहीं signal app ki
Privacy policy लोगो को काफी पसंद आई है।
क्यूंकि ये ऐप आपके मोबाइल नंबर के अलावा कोई detail
नहीं मांगता जो कि काफी अच्छी बात है वॉट्सएप के मुकाबले
क्यूंकि whatsaap में रजिस्टर करने के लिए आपको अपनी
काफी details देनी पड़ती तो उसके मुकाबले signal app
काफी अच्छी है क्यूंकि इसमें आपकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान
रखा गया है तो signal app को आप whatsapp सेे
बेहतर केह सकते हैं।
Signal app कहां से डाउनलोड करें
Signal app डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप
अपने playstore app पर जाए ओर वहा पर search
करे signal app जैसे ही आप सर्च करेंगे आपके सामने
ऐप आ जाएगी उस पर क्लिक करके आप उसे डाउनलोड
कर सकते हैं, उसके बाद आपकी ऐप इंस्टॉल हो जाएगी
आप ऐप को ओपन करें उसमे आपको रजिस्टर करनें के लिए
आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा मोबाइल नंबर देने
के बाद आपके पास एक OTP आयेगा आपको उस OTP
को डालते ही आपको अपनी प्रोफाइल बनाने का ऑप्शन
मिलेगा। यहां पर आपको अपना फोटो और नाम add
करना होगा इसके बाद एक pin क्रिएट करना होगा।
जैसे ही आप pin क्रिएट कर लेते है तो आपका अकाउंट
Successfully बन जाएगा, ओर अब आप इसमें अपने
सारे दोस्तों को add कर सकते है ओर इस ऐप का आनंद
उठा सकते हैं।
Post a Comment
Post a Comment